कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही जारी, आज भी खनि विभाग द्वारा 9 वाहन जप्त, थाना को सुपुर्द
राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध परिवहन एवं उत्खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज 03 फरवरी को वाहन जप्ती की कार्रवाई करते हुए 09 जप्त किये गये है। आज खनि विभाग द्वारा तहसील पटना के ग्राम पिपरा, कुडेली, डुमरिया, जमगहना, महोरा क्षेत्र में रेत के 07 वाहन, मिट्टी-ईंट के 02 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाया गया। उक्त 09 वाहनों को जप्त कर समीपस्थ थाना पटना को सुपुर्द कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में पिछले एक सप्ताह मे प्रशासनिक अमले के द्वारा कोरिया मे ंखनिजों (खनिज रेत, मिटटी-ईट, गिटटी) के अवध्ैध परिवहन के कुल 29 प्रकरण खजिन नियमावली 2015 के नियम 71 के तहत दर्ज किया गया है। उक्त वाहनों को जप्तकर समीपस्थ थाना की सुपुर्दगी में दिया गया है। जिसमें तहसील बैकुण्ठपुर क्षेत्र के ग्राम शिवपुर-चरचा से खनिज रेत की 03 वाहन, ग्राम सरडी से खनिज मिटटी ईट की 01 वाहन, तहसील सोनहत क्षेत्र के ग्राम कटगोडी से खनिज गिटटी की 01 वाहन तथा सोनहत से खनिज रेत की 02 वाहन, तहसील खड़गवा से खनिज गिटटी 01 वाहन, तहसील मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के ग्राम झ्ागराखण्ड से खनिज रेतर की 03 वाहन, ग्राम नागपुर से खनिज रेत की 02 वाहन तथा मनेन्द्रगढ़ से खनिज मिटटी-ईट की 01 एवं गिटटी की 02 वाहन तथा तहसील पटना क्षेत्र के ग्राम महोरा, जमगहना, पिपरा, डुमरिया, कुडेली, पटना से खनिज मिटटी-ईट की 05 एवं रेत की 08 वाहनों को जप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील सोनहत क्षेत्र में ग्राम दुमाडांड मे ंलगभग 200 टैक्टर खनिज रेत का अवैध भण्डारण कियास जाना पाया गया। जिस पर छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा अवैध परिवहन के कुल 05 प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें खनिज रेत की 03 प्रकरण एवं खनिज मुरूम की 02 प्रकरण है। खनिज मुरूम के उत्खनन करने पर 01 जेसीबी जप्त किया गया है। तथा ग्राम चिल्का मे ंलगभग 85 टैक्टर खनिज रेत का अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया है।