कोण्डागांव : संविदा पदों की भर्ती पर अनुभव के अतिरिक्त अंक होंगें प्राप्त
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अन्य संविदा भर्ती में विज्ञाप्ति विभिन्न पदों में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, नवा रायपुर के आदेशानुसार वैश्विक महामारी में राज्य आपदा मोचन, डीएमएफ एवं सीएसआर मद से कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके अनुभव निरंतर 06 माह कार्य अनुभव का अधिकतम 10 अंक लाभ दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसके अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग की संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, संचालनालय चिकित्सा शिक्षक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वीकृत संविदा एवं नियमित भर्तीयों में छः माह का कार्यानुभव रखने वाले अस्थायी कर्मचारियों को अधिकतम दस अंक का लाभ प्राप्त होगा।