कोण्डागांव : 20 से 24 दिसम्बर तक जिले में मनाया जायेगा ‘पेंशन निराकरण सप्ताह‘
कार्यालय कलेक्टर (कोषालय शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार बस्तर संभाग के सभी जिलों में आयुक्त बस्तर संभाग के आदेशानुसार पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 20 से 24 दिसम्बर तक ‘पेंशन निराकरण सप्ताह‘ आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आदेश जारी कर पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए 20 से 24 दिसम्बर तक ‘पेंशन निराकरण सप्ताह‘ अंतर्गत सभी ऐसे शासकीय सेवक जिनकी सेवा निवृत्ति 24 माह बाद होनी है उनकी सेवा निवृत्ति हेतु 24 माह पूर्व ही तैयारी प्रारंभ करने तथा सेवा निवृत्ति तिथि के 03 माह पूर्व पेंशन प्रकरण को संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को भेजे जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही हेतु समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। इस हेतु कलेक्टर द्वारा जिले के सभी कार्यालयों से सेवा निवृत्त अथवा मृत्यु को प्राप्त कर चुके शासकीय सेवकों (जिन्हें पीपीओ जारी नहीं हुआ है) तथा सेवा निवृत्ति होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण नियमानुसार पूर्ण कर ‘पेंशन निराकरण सप्ताह‘ में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने हेतु कहा है।