कोंडागांव में 4 स्टूडेंट्स नाला में डूबे, 2 को लाश मिली, दो की तलाश जारी, एग्जाम के बाद घूमने गए थे 9 छात्र
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 9 स्कूली छात्र घूमने बाफना गांव से लगे नाला की तरफ गए थे। सभी पानी के अंदर मस्ती कर रहे थे। गहराई का अंदाजा नहीं होने से 4 बच्चे पानी में डूब गए। दो की लाश मिली है।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 9 स्कूली छात्र घूमने बाफना गांव से लगे नाला की तरफ गए थे। सभी पानी के अंदर मस्ती कर रहे थे। गहराई का अंदाजा नहीं होने से 4 बच्चे पानी में डूब गए। 5 छात्रों ने जैसे-तैसे अपनी जान बच गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से 2 छात्रों का शव नाले से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 2 छात्रों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे स्कूल में एग्जाम देने के बाद बांध से लगे नाले की तरफ घूमने के लिए निकले थे। गोताखोरों की टीम छात्रों की तलाश कर रही है। पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जांजगीर-चांपा जिले में भी एक बच्चा नाले में बहा
इधर जांजगीर चांपा जिले के कटौद गांव के कांजी नाला में एक बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। परिजन और आसपास के लोग बच्चे को तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नवागढ़ थाना की पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश कर रही है। बच्चा कटौद गांव का निवासी है। कांजी नाला में रोज की तरह यश मनु बंजारे (11 वर्ष) अपने साथियों के साथ नहाने गया था। बारिश की वजह से पानी का बहाव तेज था, जिसमें वह बह गया। रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। अब सुबह फिर बच्चे की तलाश की जाएगी।