कांग्रेस के सत्याग्रह को नेता प्रतिपक्ष ने कहा नौटंकी, धरमलाल बोले- भूपेश जी, देशभक्त युवाओं को अग्निवीर बनने से रोक नहीं पाएंगे

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने कहा कि भूपेश जी आप कुछ भी कर ले, छत्तीसगढ़ के देशभक्त युवाओं को अग्निवीर बनने से रोक नहीं पाएंगे। देखिएगा यहां के नौजवान अग्निपथ पर चलेंगे और देश सेवा का मौका नहीं छोड़ेंगे।

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप कुछ भी कर ले, लेकिन छत्तीसगढ़ के देशभक्त युवाओं को अग्निवीर बनने से रोक नहीं पाएंगे। देखिएगा यहां के नौजवान अग्निपथ पर चलेंगे और देश सेवा का मौका नहीं छोड़ेंगे। धरमलाल ने प्रदेशभर में हुए कांग्रेस के सत्याग्रह को नौटंकी बताया है।

जांजगीर-चांपा जिले के प्रशिक्षण शिविर में धरमलाल कौशिक ने कहा कि युवा रोजगार चाहते हैं। केंद्र सरकार ने वैकेंसी जारी की गई है। अग्निवीर बनने बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। युवा रोजगार से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1971 में नारा दिया था कि गरीबी हटाओ और देश बचाओ। 70 साल तक देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी न गरीबी हटा सकी और न देश बचा सकी। भाजपा रोजगार दे रही है, तो कांग्रेसियों को तकलीफ हो रही है और नौटंकी कर रहे हैं। अग्निवीर से देश मजबूत होगा। युवाओं का भविष्य अच्छा होगा।

विधानसभा से भाग रही भूपेश सरकार 
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मानसून सत्र को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा मैंने 10 दिन का सत्र आयोजित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ एक सप्ताह का सत्र रखा है। उसमें भी दो दिन अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 3 साल का रिकॉर्ड देख ले। कभी भी 40 दिन का सत्र नहीं चलाया।उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्र चलता है। उसका लाभ लोगों को मिलता है। सूचनाएं आती हैं, सवाल उठते हैं। भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है, लेकिन यह सरकार विधानसभा से भागना चाहती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का 14वां सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल 6 बैठकें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed