उत्तर बस्तर कांकेर : मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांकेर जिले से लगभग 8,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होना था, जिसे कोविड महामारी के संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी।