उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर एवं एसपी ने किया कानून व्यवस्था की समीक्षा
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज जिले के सभी एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा त्यौहार सीजन में कानून व्यवस्था की फीडबैक ली गई तथा उससे बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सुझाव देते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। चिटफंड कंपनियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल भी उपस्थित थे।