अम्बिकापुर : पेंशन शाखा प्रभारियों का प्रशिक्षण कल से
पेंशन प्रकरण तैयार करने में होने वाली समस्याओं के समाधान तथा ऑनलाइन प्रविष्टि के संबंध में कार्यालयों के पेंशन शाखा प्रभारियों का प्रशिक्षण 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2021 तक दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कोषालय अधिकारी द्वारा दी जाएगी।
27 दिसम्बर को पुलिस, राजस्व व अन्य विभाग, 28 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग, 29 दिसम्बर को निर्माण एवं वन विभाग तथा 30 दिसम्बर को शिक्षा विभाग के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर द्वारा सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने अधीनस्थ पेंशन शाखा प्रभारियों को प्रशिक्षण में शामिल कराने कहा है।