अम्बिकापुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कंपोजिट बिल्डिंग में आबंटित
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा गंगापुर खुर्द अम्बिकापुर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र को कार्यालय संचालन के लिए जिला कार्यालय परिसर पर नव-निर्मित कंपोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 2 एवं कक्ष क्रमांक 4 को आबंटित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे उन्हें आबंटित शासकीय भवन के कक्षों में विभाग की बिजली व्यवस्था पृथक से कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि कार्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था अपने विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए के आवश्यक समझाइश दी है।