अम्बिकापुर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरबी घोरे ने शनिवार को केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय जेल में बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बंदियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।जिला न्यायाधीश ने जेल में बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता, जेल बिल्डिंग की अवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं, रसोई घर की अवस्था, भोजन की गुणवत्ता, भोजन बनाने का प्रबंध, ग्रंथालय एवं लीगल एड क्लिनिक, मनोरंजन के साधन, साफ-सफाई आदि का सघन निरीक्षण किए। उन्होंने जेल अधीक्षक को नियमानुसार सभी सुविधाएं बंदियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस दौरान द्वितीय व्यवहार न्यायधीश वर्ग-1 श्री दुलार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे, जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।