छत्तीसगढ़ में जारी हुआ यलो अलर्ट, इन जगहों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर बारिश की चेतावनी दी है। मौसम की संभावित स्थिति के अनुसार विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यानी आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 16 ऐसे जिले हैं, जहां बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं, वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।