रायपुर के इस थाने की जेल में जन्म लेंगे भगवान श्री कृष्ण ,वृंदावन से इस्कॉन मंदिर ने मंगाई विशेष पोशाक

रायपुर। प्रदेश में आज जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रायपुर के कोतवाली थाने की जेल में भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे. रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित गोपाल मंदिरमें भगवान का स्वर्ण श्रृंगार होगा. सिंधु पैलेस में जन्माष्टमी स्पेशल फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. समता कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर में कोलकाता से आए कारीगरो ने विशेष सजावट की है. इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण के लिए वृंदावन से विशेष पोशाक मंगाई गई है.

रायपुर के इस्कॉन मंदिर के पुजारी जनार्दन दास बताते हैं कि उत्साह तो पहले की तरह ही है लेकिन इस बार बड़े आयोजन नहीं किए जा रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इस बार मटकी फोड़ आयोजन नहीं होगा. धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. मंदिर परिसर में बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच त्योहारों पर जिला प्रशासन ने पाबंदियां लगा दी है, जिसका मंदिर परिसर में पालन भी किया जा रहा है. इस बार मंदिर में दर्शनार्थियों को ज्यादा संख्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा यदि कोई दर्शनार्थी भगवान के दर्शन के इच्छुक है तो वह फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से भी भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *