उत्तर बस्तर कांकेर : रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज सत्यापन दो चरणों में
शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के रिक्त सीटों पर प्रवेश संस्थावार काउंसलिंग द्वारा अंतिम दो चरणों में होगी। इसके प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज परीक्षण की तिथि 22 और 23 नवम्बर है तथा आबंटित सीटों पर प्रवेश की तिथि 25 नवंबर 2021 है। इसके पश्चात सीटें रिक्त होने पर द्वितीय चरण में रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज परीक्षण कराने की तिथि 26 और 27 नवंबर 2021 है। इसके आधार पर आबंटित सीटों पर प्रवेश कार्य 29 और 30 नवंबर 2021 को संपन्न होगा। डिप्लोमा प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 10 वीं पास होना आवश्यक है तथा प्रवेश में कांकेर जिले में मूल निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए संचालनालय के वेबसाइट www.cgdteraipur.cestate.gov.in का आवलोकन किया जा सकता है।