गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम आईटीआई गौरेला में 22 अक्टूबर को

मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 अक्टूबर को सवेरे 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता महंत बिसाहूदास उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जीपीएम और मुख्य वक्ता के रूप में श्री भुवन राज सिंह कुल सचिव पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं सहसचिव बनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ प्रांत शामिल होंगे। श्री जनार्दन प्रसाद श्रीवास को कार्यक्रम का जिला संयोजक बनाया गया है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के जिला नोडल सह प्राचार्य आईटीआई गौरेला श्री डी एस आर्मो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, कला एवं अन्य क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय का विशेष योगदान रहा है। जनजातीय समुदाय की भावनाओं के अनुरूप 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती से 15 नवंबर को भगवान बिरसामुण्डा जयंती तक जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 22 अक्टूबर मंगलवार को आईटीआई गौरेला में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed