यूवाओ की नेक पहल शराब बंदी के लिए ग्राम वासियों को किया जागरूक।
ग्राम सम्मानपुर के युवाओं ने शराबबंदी की ओर बढ़ाया कदम जिसके अंतर्गत उन्होंने दिनांक 8 अगस्त को अपने ग्राम सम्मानपुर (नकटी) में मिनीमाता फ्री कोचिंग क्लास के बच्चों के साथ में एक नशा मुक्ति अभियान चलाया जिसके अंतर्गत रैली निकली गई थी। जिसमें खुले में शराब पीना , चौक चौराहा पर बैठकर शराब पीना , खुलेआम गाली गलौज , अन्य प्रकार का नशा ना करना आदि असामाजिक चीजों पर सिकंजा कसते हुए उन्होंने इसकी कड़ी निन्दा की है। इस अभियान में विशेष सहयोग दिलीप सारंग , उज्जैन टंडन , धरम गायकवाड , डेविड कुर्रे , सुनील सारंग , राजकमल राते , मुकेश पाल , सूरज टंडन , राज गायकवाड , अरुण सारंग ,“ जय भीम युवा संगठन सम्मानपुर ” और “ श्री राम परिवार ” एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग था जिन्होंने इस छोटे से कार्य को सफल बनाया है।