सूरजपुर : जनसंवाद से हो रहा समस्याओ का त्वरित निराकरण
आज जनसंवाद में ग्राम डेडरी विकासखंड सूरजपुर के 5 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह पिता सरवर सिंह अपनी दरख्वास लेकर कलेक्ट्रेट जनसंवाद कक्ष पहुंचे, जिसमे कलेक्टर के त्वरित फैसले और निर्देश से समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराई और सिद्धार्थ सिंह को सुपुर्द की। कलेक्टर ने इस दौरान दिव्यांग बच्चे के नाम से राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया है, जिससे हितग्राही के पिता सरवर सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह कलेक्टर ने आज जनसंवाद मे मृतक प्रिंस नगेशिया पिता अमित नगेशिया ग्राम सतपता तहसील लटोरी जिसकी मृत्यु 27 अगस्त 2020 को अत्याधिक बारिश होने के कारण दीवाल व गेट गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिस पर मृतक के निकटतम वारिश पिता अमित नगेशिया को आरबीसी 6-4 के अंतर्गत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदाय किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, तहसीलदार ऋचा सिंह, श्रम पदाधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्रही, समाज कल्याण के अधिकारी बी तिर्की, डीआर सीएस श्री जी शर्मा, उपस्थित थे।