सूरजपुर : माह अगस्त से नवम्बर 2021 तक जिले में मनाया जायेगा जच्चा-बच्चा सुरक्षा सप्ताह
नियमितन टीकाकरण के अन्तर्गत जिले में जच्चा बच्चा सुरक्षा सप्ताह का आयोजन माह अगस्त से नवम्बर 2021 तक प्रत्येक चौथे शुक्रवार को किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में 26 अगस्त को जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीकाकरण की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने समस्त विकास खण्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ 0 से 5 तथा 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जिले के जिन क्षेत्रों में नियमित सत्र आयोजित नहीं किये गये हैं एवं जिन क्षेत्रों में कम सत्र आयोजित किये गये हैं उन क्षेत्रों की सूची तैयार कर प्राथमितकता अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। वहीं मितानिनों द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर पात्र लाभार्थी एवं टीके से छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें टीकाकृत करने के साथ-साथ ही कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर पृथक से टीकाकरण सत्र स्थल तथा गर्भवती माताओं के टीकाकरण के लिए भी पृथक से सत्र स्थलों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण सहित अन्य बाल एवं मातृ स्वास्थ्य संबंधित अन्य सेवायें भी प्रदाय की जायेंगी। 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीकाकृत करने हेतु विशेष टीकाकरण स्थलों का आयोजन किया जायेगा।