सूरजपुर : कलेक्टर ने नवाटोला बॉर्डर का किया निरीक्षण : बार्डर में शौचालय, शेड निर्माण सहित अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश
जिला के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर के दौरे में आए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के मध्य स्थित बार्डर नवाटोला का निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को ठहरने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को बॉर्डर के पास शेड एवं सामुदायिक शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बार्डर में आने-जाने वाले सभी वाहनो का डिटेल पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।