सूरजपुर : कलेक्टर ने लगवाई प्रिकॉशन डोज़
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगवाया। साथ ही जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है, की पात्र हितग्राही जिन्हें बुस्टर डोज लगना है वे तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बुस्टर डोज लगवाये। जिले के समस्त हेेल्थ केयर वर्कर और ंफ्रटलाईन वर्कर सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाया जाने वाला एहतियाती डोज जरूर लगवायें ।
दोनों टीका लगवाने वालों को ही लगेगा बुस्टर डोज
जिन हितग्राहियों ने पहला और दूसरा डोज लगवाया है उन्हें ही यह डोज लगेगा, इसके लिए व्यक्ति अपनी पहली व दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए आई.डी. प्रुफ का उपयोग करेगें। जिन हितग्राहियों को को-वैक्सीन का टीका लगा है, उन्हें बुस्टर डोज में को-वैक्सीन का ही टीका लगाया जायेगा। साथ ही जिनको कोविशील्ड का टीका लगाया गया है, उन्हें बुस्टर डोज का टीका कोविशील्ड का ही लगेगा।