सूरजपुर : बिहारपुर आदिवासी अंचल की 8 नोनियो को मिला सुरक्षा कवच : संसदीय सचिव ने किया बांड प्रदान
आज जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जिले के दूरस्थ अंचल बिहारपुर में 8 नोनियो को शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘‘नोनी सुरक्षा योजना‘‘ के तहत क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा एक लाख का बांड प्रदान किया गया जिससे उनका भविष्य बेहतर और सुदृढ़ हो सके। इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2014 के पश्चात जन्मी सभी बालिकाएं पात्र हैं जिनका बीपीएल सर्वे सूची में नाम है, बच्चियों को 18 वर्ष पूर्ण होने एवं 12वीं की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात ही एक लाख की राशि प्राप्त होगी। योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने एवं बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने हेतु की गई है। योजना प्रारंभ से जिले में वर्तमान स्थिति तक 3000 नोनियो का ऑनलाईन एंट्री का कार्य किया जा चुका है, उनको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।