गरियाबंद : शिविर में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कृषक पीएम किसान योजना से हो रहे लाभांवित

मौके पर बन रहे किसान क्रेडिट कार्ड

गरियाबंद, 5 अगस्त 2024

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जिले के शत-प्रतिशत कमार किसानों को लाभांवित करने हेतु भूमि की बाध्यता नियम को शिथिल किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित करने जिले में जनमन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री चंदन कुमार राय के मार्गदर्शन से जिले के सभी विकासखण्डों में जनमन शिविर एवं विशेष सेचुरेशन शिविर का आयोजन कर विशेष पिछड़ी जनजाति कृषकों को योजना में पंजीयन कराकर लाभांवित किया जा रहा है। शिविर में जिले के समस्त कमार एवं भुजिया किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को प्रति वर्ष 6000 रू. तीन किस्तों के रूप में आधार लिंक बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है।  इसी क्रम में आज छुरा विकासखंड के ग्राम बनलोहझर के 11 कमार किसानों का शिविर में ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। बिना कार्यालय जाए शिविर में ही केसीसी कार्ड बन जाने से किसानों ने खुशी जताते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया। किसानों को अब समितियों से खाद, बीज एवं उर्वरक लेने में आसानी होगी। साथ ही केसीसी कार्ड बनने से किसान अब ऋण सुविधाओं से भी लाभान्वित हो सकेंगे।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के समस्त कमार एवं भुजिया किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित करने के लिए सभी विकासखण्डो में  21 अगस्त तक ग्राम स्तरीय विशेष सेचुरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक पात्र किसानों को योजना से लाभांवित किया जा सके। इसी क्रम में आज विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम आमामोरा, बेगरपाला, बरबाहरा, मुरौदा कोदोबतर, फुलकर्रा, विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत बोरिद, गनियारी एवं छुईहा, विकासखण्ड छुरा अंतर्गत रूवाड़, चरौदा, गायडबरी, मुडागांव, पोड़, विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचयात कोयबा, तेतलखुटी, जिडार, डुमाघाट, गुरजीभाठा तथा विकासखण्ड देवभोग के ग्राम पंचायत दरलीपारा एवं नवागांव में विशेष सेचुरेशन शिविर का आयोजन किया गया। आगामी दिवसो में जिला के कमार एवं भुजिया बसाहट विभिन्न ग्राम पंचायतो जैसे- जंगलधवलपुर, जोबा, दसपुर, हरदी, कौंदकेरा, मैनपुर-2, कोसमबुडा, बिन्द्रापवागढ, कस, सढौली, मौहाभाठा, छुईहा, रक्शा, गुण्डरदेही, देवरी, पेण्ड्रा, सेम्हरा, परसाखुर्द, मुडागांव, जरगांव, फुलझर, खोखमा, मैनपुरकला, गोना; दीवानमुडा, अमाड़ में भी कृषि विभाग एवं बैंक के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीयन एवं सुधार कार्य करने शिविर लगाया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपील कि है की विशेष सेचुरेशन शिविर में आवश्यक दस्तावेजो जैसे- आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, फोटोग्राफ्स आदि के साथ उपस्थित होकर अपना पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी, आधार एवं लैंड सीडिंग सुधार तथा नवीन के.सी.सी. कार्ड अवश्य बनवा सकते है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा भी करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *