रायपुर में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत, 2 बच्चियों की मौत का खुलासा
रायपुर। राजधानी में डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 तक पहुंच गया है, रायपुर में डेंगू से और 2 मौत होने का खुलासा हुआ है, जून में डेंगू से 13 साल की 2 बच्चियों की मौत हो चुकी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी मौत के आंकड़ों पर फिर से सवाल उठे हैं, निजी अस्पताल भी प्रशासन को डेंगू मरीजों की जानकारी नहीं दे रहे हैं।बता दें कि राजधानी में इन दिनों डेंगू फिर से पैर पसार रहा है, बीते दिन भी डेंगू से एक मौत हुई थी।