छत्तीसगढ़: नाले में बहने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले में नाला पार कर रहे एक परिवार पानी में बह गया। खोजबीन में लगी गोताखोरों की टीम ने आज तीन लोगों की लाश नाला से बाहर निकाला है। मृतकों में एक महिला और 2 बच्चे है। जानकारी के अनुसार चंदौरा गांव के खेरा ढोढ़ी में देर रात नाला पार करते समय एक परिवार नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते नाला उफान पर है। नाले में परिवार के बहने की खबर मिलते ही चलगली पुलिस ने खोजबीन शुरू की। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन लोगों की लाश बरामद की। महिला समेत दो बच्चों लाश पुलिस ने बरामद की है।