सेल्समेन करते थे शराब में मिलावट,अफसर ने वसूले 20-20 हजार रूपए
बोड़ला देशी शराब भट्टी का मामला दूकान में कार्यरत कुछ सेल्समेन करते थे शराब में मिलावट, विभाग में बैठे अफसर को जानकारी के बाद आरोपियों से वसूल लिए 20-20 हजार रूपए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला में देशी शराब भट्टी में कुछ सेल्समेन देशी शराब में पानी मिलाकर सरकारी दूकान के माध्यम से बिक्री करते थे,
बोड़ला देशी शराब दूकान में कुछ सेल्समेन अधिक पैसे कि चाह में अवैध तरीके से दूकान के ही शराब कि बोतलों में आधा पानी आधा शराब मिलाकर बेंचा करते थे, जिसकी सुचना देशी शराब भट्टी प्रभारी अफसर को जानकारी मिलने के बाद सेल्समेनों पर कार्रवाई ना वसूल लिए 20-20 हजार रूपए और खानापूर्ति के नाम पर भेज दिए कुछ सेल्समेनों को अन्य दुकानों पर।
वहीँ कुछ सेल्समेनों ने इसकी शिकायत जिला आबकारी विभाग से लेकर जिला कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से भी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कलेक्टर के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच समिति गठन होने की संभावनाएं बनी हुई है। जिससे की आरोपियों के साथ-साथ वसूली करने वाले अफसर पर कार्रवाई की जा सके