रायपुर : जांजगीर-चांपा जिले की सिंचाई परियोजनाओं के लिए 24 करोड़ रूपए स्वीकृत
छत्तीसगढ़ शासन ने जांजगीर-चांपा जिले में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 24 करोड़ 12 लाख 48 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। योजनाओं के पूरा होने से अठारह हजार आठ सौ इक्यान्बे हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड-जैजैपुर अंतर्गत लोकलनाला पर कंचनपुर स्टापडेम निर्माण के लिए एक करोड़ 99 लाख 92 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
योजना के पूरा होने से 58 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत घोघरा वितरक नहर के क्षतिग्रस्त सी.सी लाईनिंग का पुननिर्माण कार्य, कोलाबा फिक्सिंग एवं फिलिंग रीच में टो-वाल का निर्माण कार्य तथा मिट्टी का कार्य के लिए एक करोड़ 23 लाख 14 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 1104 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-सक्ती अंतर्गत हसदेव बांगो परियोजना के सक्ती शाखा नहर के अंतर्गत सरहर माईनर, लछनपुर माईनर, दर्री माईनर, भागोडीह माईनर एवं दुरपा माईनर के नहरों के सी.सी लाईनिंग एवं फिलिंग क्षेत्र में टो-वाल निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 97 लाख 47 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 1118 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-सक्ती अंतर्गत हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत पुटेकेला उप वितरक नहर के क्षतिग्रस्त सी.सी. लाईनिंग पुननिर्माण कार्य, कोलाबा फिक्सिंग एवं फिलिंग रीच में टो-वाल का निर्माण कार्य तथा मिट्टी का कार्य के लिए एक करोड़ 71 लाख 52 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई हैै। योजना के पूरा होने से 573 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के खरसिया शाखा नहर के कुरदा वितरक नहर अंतर्गत लीमगांव माईनर, पीहरीद माईनर नवागांव माईनर रबेली माईनर में क्षतिग्रस्त सी.सी. लाईनिंग एवं केनाल बैंक रेजिंग कार्य के लिए दो करोड़ 60 लाख 69 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 3968 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
जिले के विकासखण्ड-डभरा अंतर्गत खरसिया शाखा नहर के सिंघरा वितरक नहर के माईनरों का रिनोवेशन कार्य के लिए दो करोड़ 96 लाख 57 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 4652 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के विकासखण्ड-डभरा अंतर्गत खरसिया शाखा नहर के सिंघरा वितरक नहर के धुरकोट उपवितरक नहर के अंतर्गत माईनरों का रिनोक्ेशन कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 29 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 6636 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के विकासखण्ड-सक्ती की कोतरी नाला पर अचानकपुर स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 72 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले के विकासखण्ड-सक्ती अंतर्गत रनई नाला पर गुरेराडीह स्टापडेम का निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 55 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीक ृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 65 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के विकासखण्ड-सक्ती अंतर्गत हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत सक्ती शाखा नहर के मध्य सकरेली वितरक नहर तक नहरों के सी.सी. लाईनिंग एवं फिलिंग क्षेत्र में टो-वाल का निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 45 लाख 39 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 639 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जिले के विकासखण्ड-सक्ती अंतर्गत नवागांव स्टापडेम (लोकल नाला) निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 91 लाख 31 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 78 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।