रायपुर : माइंस हॉस्पिटल राजहरा में मरीजों की हो रही जांच
कार्यालय श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ ने जानकारी दी है कि माइंस हॉस्पिटल राजहरा में मरीजों की जांच चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। राजहरा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी के इस साल 31 अक्टूबर को सेवा निवृत हो जाने के बाद चिकित्साधिकारी राजनांदगांव को राजहरा हॉस्पिटल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और शीघ्र संविदा नियुक्ति संबंधित प्रक्रिया कार्यालय कल्याण आयुक्त (केन्द्रीय) भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय रायपुर द्वारा की जा रही है।