रायपुर : अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाइट www.scholarships.gov.in के माध्यम से प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हंै।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर ने बताया कि प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए एनएसपी पोर्टल शुरू होने का कार्य 18 अगस्त से शुरू हो गया है। प्री.मैट्रिक स्काॅलरशिप आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021 है। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। इसके तहत फस्र्ट लेवल वेरिफिकेशन का कार्य करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। सेकण्ड लेवल वेरिफिकेशन का कार्य करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है।
तीनों योजना के अन्तर्गत विद्यार्थी प्री. मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक/मेरिट कम मीन्स आवेदन ऑनलाईन कर इसकी हार्डकापी संबंधित संस्था में जमा करें। संस्था द्वारा स्कूटनी (Forward) कर जिला कार्यालय में प्रस्ताव जमा करायेंगे।