रायपुर : उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 52 करोड़ रूपए की लागत से बने कबीरधाम जिले के सिल्हाटी में विद्युत उपकेन्द्र का करेंगे उद्धाटन
क्षेत्र के किसानों-ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
रायपुर, 02 सितम्बर 2024
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मंगलवार 03 सितंबर को 52 करोड़ रूपए की लागत से बने कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड अंतर्गत सिल्हाटी (बैजलपुर) में 132/33 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र का उद्धाटन करेंगे। सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के साथ 132 केव्ही लाईन विस्तार का कार्य किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के किसानों सहित ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।