रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक सर्व श्री पुंरदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय उल्लास मेला स्थल पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए नवाचारी गतिविधियों पर केंद्रित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
लगाई गई प्रदर्शनी में कुल 6 स्टाल लगाए गए हैं जिसमे 5 स्टाल संभागों के उल्लास कार्यक्रम पर और एक स्टाल एससीईआरटी का है