रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण और जनता के नाम संदेश देंगे

राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समारोह में ध्वजारोहण करेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन बजायी जाएगी और गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री समारोह में जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे तथा कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेंगे। इसके लिए आज फुल ड्रेस रिर्हसल का आयोजन किया गया।

रिर्हसल के अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती जा रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा तथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा।

इसी तरह जनपद पंचायत एवं तहसील स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालय और बड़े ग्राम स्तर में पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।

ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं वहाँ पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा, किंतु रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोरोना के बचाव हेतु जारी निर्देशों का शक्ति से पालन किया जावेगा। प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुये रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे के पूर्व सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण मुख्य समारोह में भाग ले सकें। विभाग एवं कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा।

इस अवसर पर सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed