रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद् स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श और जीवन मूल्य हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद की कर्म भूमि रहा है। उन्होंने मानवता की सेवा और शिक्षा संस्कारों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम की स्थापना की। राज्य सरकार ने उनके कार्याें से प्रेरणा लेकर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए हैं।