रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बिलासपुर पहुंचने पर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन पर डीपीएस हेलीपेड तिफरा पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, महापौर बिलासपुर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री अरूण सिंह चौहान, नगर निगम के सभापति शेख नज़रुद्दीन, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, नागरिक सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर सहित श्री विजय केशरवानी, श्री विजय पाण्डेय, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री अभय नारायण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।