रायगढ़ : सभी बीईओ एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यों की हुई बैठक
जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आज सभी 9 विकासखण्डों के शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संचालित हिन्दी माध्यम के प्राचायों की बैठक सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में सभी शिक्षकीय पदों पर भर्ती पूर्ण हो गई है। इन विद्यालयों की हिन्दी माध्यम के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई। प्राचार्याे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पद संरचना से अवगत कराते हुए हिन्दी माध्यम के पदों हेतु शिक्षकों की सहमति ली गई। विभागीय योजनाओं व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रैक्टिकल, उपस्थिति व कक्षा संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीएमसी श्री आर.के.देवांगन, श्री के.के.स्वर्णकार, श्री जे.के.राठौर, श्री एस.के.कर्ण, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, सभी विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के सभी प्रचार्य उपस्थित रहे।