रायगढ़ : महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 18 अगस्त को प्राप्त प्रकरणों की करेंगी सुनवाई
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा), नवनियुक्त सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर एवं श्रीमती अर्चना उपाध्याय सदस्य द्वारा 18 अगस्त 2021 को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक 25 प्रकरणों पर सुनवाई करेंगी।
राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढंकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।