जांजगीर-चांपा : नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण किये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है और मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आज जिले के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यालय सभाकक्ष जांजगीर में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2024 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम जुड़ाने, संशोधन एवं विलोपन की प्रकिया से अवगत कराया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि नगरीय निकाय के अंतर्गत 16 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर, चांपा, अकलतरा, पामगढ़ के कार्यालय एवं समस्त सहा. रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय तथा सभी नगरपालिका, नगर पंचायत के कार्यालयों में आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगा।  त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत 24 अक्टूबर 2024 को कार्यालयीन समय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर, चांपा, अकलतरा, पामगढ़ के कार्यालय एवं समस्त सहा. रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय एवं सभी जनपद पंचायत के कार्यालय एवं जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
दावा एवं आपत्तियों को प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थलों की पंचायतवार, निकायवार, वार्डवार कुल संख्या एवं विस्तृत जानकारी
नगरीय निकाय के अंतर्गत नगरपालिका, नगर पंचायतों के समस्त वार्डों के मतदान केन्द्रों में दावा और आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारियों के माध्यम से 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। नगरपालिका जांजगीर-नैला के 25 वार्ड, नगरपालिका चांपा के 27 वार्ड, नगरपालिका अकलतरा के 20 वार्ड, नगर पंचायत नवागढ़, शिवरीनारायण, सारागांव, बलौदा, नरियरा, पामगढ़, राहौद, खरौद के 15-15 वार्डों में निर्धारित तिथि तक दावा आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों के प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय में दावा और आपत्तियां 29 अक्अूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत 93 ग्राम पंचायत, अकलतरा अंतर्गत 56 ग्राम पंचायत, पामगढ़ अंतर्गत 59 ग्राम पंचायत, बलौदा अंतर्गत 65 ग्राम पंचायत, बम्हनीडीह अंतर्गत 60 ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि तक दावा आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। नगरीय निकाय के अंतर्गत नगरपालिका/नगर पंचायतों के समस्त वार्डों का दावा आपत्तियां मतदाता सूची के प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है तथा उनका निराकरण की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है। त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में दावा आपत्तिया मतदाता सूची के प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है तथा उनका निराकरण की अंतिम तिथि 04 नवम्बर 2024 है।
निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन
नगरीय निकाय के अंतर्गत नगरीय निकाय के कुल 192 वार्ड में नगरपालिका जांजगीर-नैला के 25 वार्ड, नगरपालिका चांपा के 27 वार्ड, नगरपालिका अकलतरा के 20 वार्ड, नगर पंचायत नवागढ़, शिवरीनारायण, सारागांव, बलौदा, नरियरा, पामगढ़, राहौद, खरौद के 15-15 वार्डों में वार्ड की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को सर्वसाधारण के लिए वार्डवार किया जावेगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत, जिले में कुल 334 ग्राम पंचायतों के निर्वाचन हेतु पांच विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को सर्वसाधारण के लिए किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed