छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पीएम मोदी समेत मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 23 अगस्त को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात से उन्हें बधाई देने वालों का तांता सोशल साइट्स पर देखने को मिल रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लंबी उम्र की कामना की है।
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करे और सदा स्वस्थ रखे।’’
Best wishes to Chhattisgarh CM Shri @bhupeshbaghel Ji on his birthday. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2021
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने CM भूपेश को (CM Birthday) जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा – “छत्तीसगढ़ की संस्कृति अस्मिता का संरक्षण एवं संवर्धन करने वाले किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।” इसके साथ ही उन्होंने एक प्यार भरा खत भी भूपेश भाई के नाम लिखा है जिसमे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को एक पहचान दिलाने पर उनकी प्रशंसा की है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति अस्मिता का संरक्षण एवं संवर्धन करने वाले किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। @bhupeshbaghel#HBDBhupeshBaghel pic.twitter.com/unmVzscrz4
— Dr. Charan Das Mahant (@DrCharandas) August 23, 2021
प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बधाई संदेश में कहा – “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मेरे लंबे समय के साथी, भूपेश भाई को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मेरे लंबे समय के साथी, भूपेश भाई को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे। @bhupeshbaghel
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 23, 2021
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यम्नत्री डॉ.रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करता हूँ।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 23, 2021