खुद के जीजा ने साले को दी जान से मारने की धमकी, थाने में FIR दर्ज
बिलासपुर। मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन देने पर युवक की उसके जीजा ने पिटाई की। साथ ही आवेदन वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू नगर पारिजात एक्सटेंशन में रहने वाले एस. रामकृष्णन अय्यर ने मारपीट की शिकायत की है। युवक ने बताया कि तीन जुलाई की रात वे अपने घर में थे। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले इस्टोवेल व आदित्य उनके घर में घुस आए। युवकों ने उन्हें धमकी देकर मोबाइल का पासवर्ड पूछा। इस पर युवक ने उसे अपने मोबाइल का पासवर्ड बता दिया। युवकों ने उनके मोबाइल को खोलकर बैंक का डिटेल देखा। इसी बीच रामकृष्णन के जीजा अभिनय शुक्ला भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए।
अभिनय ने अपने साले को मां की जगह अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन को वापस लेने के लिए कहा। मना करने पर उसने युवक के साथ मारपीट की। साथ ही घर के सामान में तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आवेदन वापस नहीं लेने पर फोन में मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की है।