NH Goel World स्कूल बना, छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला विद्यालय
राजधानी रायपुर में स्थित प्रतिष्ठित संस्था NH Goel World स्कूल द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है, NH Goel World स्कूल छत्तीसगढ़ी में प्रार्थना गाने वाला राज्य का पहला स्कूल होगा। जहां स्कूल द्वारा लिखी और रची गई छत्तीसगढ़ी प्रार्थना गाई जा रही है।
यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) द्वारा प्रचारित बहुभाषावाद की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में जब कि सभी सरकारी स्कूलों में भी सिर्फ अभी तक हिन्दी की प्रार्थना गाई जा रही है, वही एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल में बहुभाषावाद को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी प्रार्थना की जा रही है।