नारायणपुर : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत महिला समूहों से विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये की चर्चा

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों से विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये 12 अगस्त को चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होने महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को कृषक उत्पादक संगठन तथा माइक्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत कराते हुए इस ओर उद्यमशीलता के साथ नवाचारी प्रयास किये जाने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिला समूहों की आजीविका संवर्धन के प्रयासों को सराहा तथा उन्हे समाजसेवा के क्षेत्र में भी भागीदारी निभाने कहा। जिसके तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जलसंरक्षण, कुपोषण मुक्ति सहित टीकाकरण अभियान हेतु जनजागरूकता निर्मित करने तथा इस दिशा में व्यापक सहभागिता निभाने का आव्हान किया। इस दौरान विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये केन्द्रीय मंत्रीगणों सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री तथा जिला परिषदों के अध्यक्ष एवं उच्चाधिकारी और महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं जुड़ी थीं। महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने आजीविका सम्बन्धी गतिविधियों के अनुभव को साझा किया। इस मौके पर नारायणपुर जिले से जिला पंचायत सभाकक्ष एवं ग्राम पंचायतों में महिलाये एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed