नारायणपुर : गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, दिया अंतिम रूप
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री गिरजाशंकर जायसवाल ने किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, शहीदों के परिजनों से मुलाकात व सम्मान एवं पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि केषकाल विधायक श्री संतराम नेताम होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, कमांडंेट नगर सेना श्री मनोहर चौहान, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंग सोरी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।