मुंगेली : जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में विभिन्न अल्पावधि कोर्सो के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला कौशल विकास प्राधिकरण मुंगेली के अंतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, मुंगेली में टेलीकॉम सेक्टर के तहत विभिन्न 10 अल्पावधि के कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गई है जिनके लिए 10 वी एवं 12 वी उत्तीर्ण छात्र एवम छात्राएं पात्र होंगे। प्रस्तावित कोर्स में इन्स्टोर प्रमोटर, डिस्ट्रब्यूटर सेल्स रिप्रेजेन्टेटीव, फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव, हेडसेट रिपेयर इंजीनियर, ब्रॉड बैंड टेक्निशियन, टॉवर टेक्निशियन, ग्रास रूट टेलीकॉम प्रोवाईडर, ऑप्टिकल फाईबर टेक्निशियन, ऑप्टिकल फाईबर स्पाइसर, लाईन असेम्बलर शामिल है। इच्छुक आवेदक अपनी व्यक्तिगत जानकारी एक सप्ताह के अंदर जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कृषि उपज मण्डी परिसर, मुंगेली या जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज मुंगेली में दे सकते है।