मुंगेली : जल जीवन मिशन के तहत जल चौपाल का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर जिले में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बैगाकापा में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल में ग्राम के सरपंच श्री अशोक कश्यप ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से ग्रामों में पेय जल की समस्या दूर होगी। इसके पूर्व जल जीवन मिशन के आईईसी समन्वयक श्री प्रवीण मिश्रा, सीटीईटी समन्वयक श्री अमित श्रीवास्तव और टेक्निकल हेड श्री अमित लहरे द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री सुनील राठौर, आयुषी चंद्राकर, हर्षवीर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।