मुंगेली : कलेक्टर ने किया कु. अनन्या घृतलहरे को विटामिन ए का सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला चिकित्सालय में कु. अनन्या घृतलहरे को विटामिन ए का सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया और उन्होने कु. अनन्या घृतलहरे की उज्जवल एवं स्वस्थ्य भविष्य का कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने भी श्री प्रतीत वर्मा को विटामिन ए का सिरप पिलाई। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विटामिन ए अनुपूरण अभियान के तहत आज 24 अगस्त से शिशु संरक्षण माह की शुरूआत हो गई है और यह आगामी 28 सितम्बर तक चलेगा।
इस दौरान उन्होने बच्चों को निर्धारित तिथियों में सभी टीकाकरण केंद्रो में मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण के साथ-साथ 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चो को आईएफए सिरप और 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चो एवं गर्भवती माताओं को विटामिन ए की खुराक निश्चित अंतराल में देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देने के निर्देश दिये । इस संबंध में उन्होने की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. त्रिलोकी नाथ महिग्लेश्वर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.एस मांझी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश्वर खैरवार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे।