महासमुंद : 20 अगस्त को होने वाले दस्तावेज सत्यापन, डेमो तथा वॉंक इन इंटरव्यू अब 27 अगस्त को होगा
जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के 05 विद्यालयों नयापारा (महासमुन्द), लालपुर (बागबाहरा), आर.के.पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के लिये अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षकों के इस प्रकार कुल 78 पदों के लिये दस्तावेज सत्यापन एवं डेमो एवं वॉंक इन इंटरव्यू 18 से 26 अगस्त 2021 के मध्य जिला पंचायत महासमुन्द में आयोजित है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 19 अगस्त 2021 के लिये घोषित अवकाश को निरस्त करते हुये दिनांक 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को मोहर्रम के लिये सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण 20 अगस्त के स्थान पर संशोधित तिथि 27 अगस्त 2021 को निर्धारित समय अनुसार व्याख्याता अंग्रेजी के 04 पद (अंग्रेजी माध्यम) प्रातः 10 से 12 बजे, शिक्षक अंग्रेजी 02 पद (अंग्रेजी माध्यम) दोपहर 12 बजे से 2 बजे, शिक्षक अंग्रेजी 01 पद (हिन्दी माध्यम) अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शेष सभी विषय एवं पद के लिये दस्तावेज सत्यापन एवं डेमो एवं वॉंक इन इंटरव्यू पूर्ववत् रहेगा