कोरिया : कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों हेतु आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को सौंपे दायित्व’

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने 15 अगस्त 2021 को आदर्श रामानुज उ.मा.वि. बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों हेतु आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को दायित्व सौंपे है। जिसमें श्री अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुंठपुर श्री एस.एस.दुबे को समारोह स्थल पर विशिष्ठ अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर श्री मनमोहन सिंह को सर्किट हाउस की व्यवस्था, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना श्री भीष्म कुमार पटेल को समस्त मीडियाकर्मी एवं पत्रकारों के बैठक की व्यवस्था, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर सुश्री नीलिमा लकड़ा को समारोह स्थल पर आगन्तुक महिला वर्ग के बैठक व्यवस्था से संबंधित दायित्व सौंपे गए है। अपर जिला मजिस्ट्रेट बैकुंठपुर श्री एस. अहिरवार समस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे।
समाचार क्रमांक 53/2021/संगीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed