कोरिया : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोरिया जिले में करेंगे ध्वजारोहण
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में आज कार्यक्रम स्थल रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान, बैकुण्ठपुर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं मुख्यकार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े ने संबंधित अधिकारियों से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को गरिमामय तथा हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
’विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत जिले में करेंगे ध्वजारोहण -’
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर कोरिया जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में सम्पन्न होगा। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को इसी कार्यक्रम स्थल पर की जायेगी।
समाचार क्रमांक 52/ संगीता