कोरबा : कृषि मास मीडिया समिति की ऑनलाइन बैठक 23 अगस्त को
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बैठक गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में सितंबर 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसान वाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किए जाएंगे। गूगल मीट में लिंक https://meet.google.com/bgm-qaco-eia में लॉगइन कर शामिल हुआ जा सकता है।