कोण्डागांव : नगर पालिका क्षेत्र में सात नवीन राशन दुकानों हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित
कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के द्वारा न्यूनतम 500 राशनकार्ड के आधार पर युक्तियुक्तकरण के आदेश के परिपालन में कोण्डागांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र की 06 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मंे प्रचलित राशनकार्ड की संख्या के आधार 07 नये शासकीय उचित मूल्य की दुकान श्यामा मुखर्जी वार्ड वार्ड क्रमांक-03, डोंगरीपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-04, जामकोटपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-05, तहसीलपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-09, बंधापारा वार्ड वार्ड क्रमांक-13, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड वार्ड क्रमांक-15, रोजगारी पारा वार्ड क्रमांक-22 में खोलने हेतु खाद्य विभाग द्वारा आवेदन मगायें गये है। इस हेतु इच्छूक संस्थाएंे जिनमें नगरीय निकाय, पंजीकृत सहकारी संस्थाऐं, महिला स्व-सहायता समूह सहित शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु अधिकृत पंजीकृत संस्थाऐं 25 अगस्त 2021 तक विहित आवेदन पत्र में समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ खाद्य शाखा में आवेदन कर सकते है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवेदक संस्था उन्ही के लिए आवदेन करे जिसे वार्ड का कार्यक्षेत्र का उल्लेख उनके संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र में उल्लेखित हो। अधिक जानकारी कार्यालय (खाद्य शाखा) एवं विभागीय वेबसाईट WWW.Khadya.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।