कोण्डागांव : रविवार को जिले में 556.515 मे.टन यूरिया की हुई आपूर्ति
जिले में वर्षाऋतु के प्रारंभ होने के बाद से चल रहे खाद संकट को दूर करने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत जिले में उर्वरकों की आपूर्ति भी की जा रही है। रविवार को राज्य शासन द्वारा जिले को 556.515 मे.टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। जिससे किसानों को राहत प्राप्त होगी। इस यूरिया का भण्डारण कोण्डागांव, केशकाल एवं बीजापुर (माकड़ी) के डबल लॉक केन्द्रों में किया गया है। जिसके तहत् कोण्डागांव में 130.950 मे.टन, केशकाल में 275.265 मे.टन, बीजापुर (माकड़ी) में 150.30 मे.टन यूरिया का भण्डारण किया गया है।
इसके अतिरिक्त अब तक जिले में 6783.075 मे.टन उर्वरकों की आपूर्ति की जा चुकी है। जिसमें 1998.775 मे.टन यूरिया, 840.2 मे.टन सिसुफा जिंकेटेड, 1660.5 मे.टन डीएपी, 250.5 मे.टन एनपीके, 2028.1 मे.टन पोटाश, 5 मे.टन जिंक सल्फेट की आपूर्ति की गई है।