कोण्डागांव : कलेक्टर ने दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के दिए निर्देश
जिला कार्यालय में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोण्डागांव, 29 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मंगलवार को समय-सीमा के बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आगामी दीपावली पर्व के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, अग्निशमक वाहनों तथा अस्पतालों में चिकित्सा व एंबुलेंस सेवा को अलर्ट रहने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपदवार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के कोई भी पात्र हितग्राही छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं। साथ प्रथम किस्त की राशि जारी करने हेतु लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ को मैदानी स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान रखने के साथ सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्योत्सव के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर भी सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के विभिन्न विभागों से कार्यवाही हेतु लंबित आवेदनों की प्रगति की भी जानकारी ली और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शेड निर्माण की प्रगति, राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र, गिरदावरी सत्यापन कार्य, किसान पंजीयन कार्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर केशकाल डीएफओ श्री एन गुरुनाथन जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।